फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 41,195 नए मामले, 491 लोगों की मौत 

0
313
covid-cases
covid-cases
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़तोरी होने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 41,576 नए केस आए। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 491 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39,125 मरीज ठीक हुए है। ऐसा पांच दिन बाद हुआ है जब यह संख्या 40 हजार के पार पहुंची है। इससे पहले आंकड़े 40 हजार के नीचे थे। 5 अगस्त को 45 हजार केस समाने आए थे। केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां 23,500 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 19,411 ठीक हुए और 116 की मौत हो गई। देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं, इनमें  हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है।