जम्मू-कश्मीर में एक दिन पहले ही दो धमाके एयरफोर्स स्टेशन में हुए थे इस हमले को ड्रोन की मदद सेअंजाम दिया गया था। अब सोमवार को कालूचक मेंदो ड्रोन देखे गए जो चिंता का विषय हैऔर सुरक्षा एजेंसियांइसकी जांच कर रही ंहैं। जैसेही ड्रोन को देखा गया उसे निशाना बनाते हुए कई फायरिंग की गई। हालांकि लक्ष्य चूक गया। इस घटना के बाद ऐजेंसियां एलर्टहो गर्इंहैंऔर इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। हर जगह तलाशी ली जा रही है। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सख्ती के साथ तलाशी ली जा रही है। आने जाने वाले सभी वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही है। सैन्य प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सतर्क सैनिकों द्वारा कालूचक सैन्य क्षेत्र में दो अलग-अलग ड्रोन गतिविधियों को देखा गया। तुरंत हाई अलर्ट जारी किया गया और क्यूआरटी( क्विक रिस्पांस टीम) ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद दोनों ड्रोन वापस चले गए। सैनिकों की सतर्कता से एक बड़ा खतरा विफल हो गया। सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और तलाशी अभियान जारी है।