नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 आज विश्व में मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार का योग दिवस हर बार की अपेक्षा थोड़ा अलग है क्योंकि कोरोना वायरस के कारण योग दिवस केअवसर पर एक जगह एकत्र होकर लोगों ने इस बार योग नहीं किया। अपने घरों में ही ज्यादातर योगाभ्यास किए गए। कुछ ही स्थानों पर लोगों ने एकसाथ योग किया। आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी नेभी यही संदेश दिया कि लोग अपने परिवार के साथ ही योग करें। वह इस बार अंतराष्ट्रीय योग दिवस केअवसर पर योग को फैमिली बॉन्डिंग डे बनाएं। उन्होंने कहा कि यह दिन फैमिली बॉन्डिंग को बढ़ाने का दिन है। कोरोना काल में सेहत के लिए योग को करना चाहिए। बतौर प्रधानमंत्री ‘बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है। बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के कारण योग दिवस ज्यादातर वर्चुअल माध्यम से ही मनाया जा रहा है। कहीं भी बहुत बड़ा लोगों का जमावड़ा नहीं किया गया है। कोरोना महामारी सेबचने के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल किया जा रहा है। इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है। प्रधानमंत्री मोदी नेकोरोना के संदर्भ मेंबताया कि ‘कोरोना वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र पर हमला करता है। हमारेश्वसन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए और कोरोना के हमल से बचने केलिए सबसे ज्यादा मदद मिलती है प्राणायाम से, यानी जितने भी सांस लेने वाले योगाभ्यासन है वह सभी अवश्य करने चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में सेहत के लिए योग करें। इससे इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘योग दिवस एकजुटता का दिन है। जो हमें साथ लाता वही तो योग है इस बार योग दिवस की ‘थीम योग एट होम है’, हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करेंगे।’