गांव भौरा की टेलीफोन एक्सचेंज में दस लाख के समान की चोरी Theft Worth One Million In Telephone Exchange

0
388
Theft Worth One Million In Telephone Exchange
Theft Worth One Million In Telephone Exchange

जगदीश, नवांशहर :

Theft Worth One Million In Telephone Exchange: टेलीफोन एक्सचेंज बंगा से जुड़ी सब टेलिफोन एक्सचेंज सेंटर गांव भोरा में चोरों ने वीरवार रात्रि लगभग दस लाख रुपये का टेलीफोन सामान चोरी कर लिया।एसडीओ टेलीफ़ोन बंगा जसविंद्र पाल सिंह का कहना है कि गांव भोरा की टेलीफोन एक्सचेंज से चोरों ने 150 का टेलीफोन कार्ड , बैटरी बैकअप , व अन्य सामान चुराया है ।हालांकि लिए समान चोरों की किसी काम का नहीं क्यों के टेलीफोन विभाग को लाखों की चपत लगी है मगर चोरों को मात्र सैकड़ों रुपये ही स्क्रैप के रूप में मिलेंगे ।

ये भी पढ़ें : कैथल जिले में 17 लाख 20 हजार 841 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण Vaccination in Kaithal District

इन टेलीफ़ोन एक्सचेंजों में पहले हो चुकी है चोरी (Theft Worth One Million In Telephone Exchange)

Theft Worth One Million In Telephone Exchange
Theft Worth One Million In Telephone Exchange

एसओ टेलीफोन एक्सचेंज जसविंदर पाल सिंह ने बताया कि गांव कटारिया की सब टेलिफोन एक्सचेंज सेंटर में सबसे पहले चोरों ने लगभग साढ़े 4 लाख रुपये का सामान चोरी किया था ।जिसमें सो टेलीफ़ोन कार्ड बैटरी बैकअप शामिल था । इसके अलावा गांव दोसांझ की टेलीफोन एक्सचेंज से चोरों ने लगभग 150 कार्ड तथा बैटरी बैकअप चुराया था ।उधर गांव करनाणा की टेलीफोन एक्सचेंज को निशाना बनाकर चोरों ने सो कार्ड तथा बैटरी बैकअप चुराया था ।

32 लाख रुपये का हो चुका है टेलीफोन एक्सचेंज को नुक्सान (Theft Worth One Million In Telephone Exchange)

बंगा। भारत सं4 निगम को बंगा सर्कल से जुड़े चार टेलीफोनएक्सचेंजों को चोरों द्वारा निशाना बनाने से लगभग 32 से 35 लाख रुप के करीब सामान चोरी होने से विभाग को आर्थिक हानि हुई है ।इसके अलावा 7-8 हज़ार की आमदनी भी बंद हुई है । अर्जुन सुरिंद्रपाल सिंह का कहना है कि फिलहाल इंटरनेट कनेक्शन तो चालू कर दिए गए मगर टेलीफोन कनेक्शन चालू करने में समय लगेगा बांदा सदर थाना पुलिस को इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है ।उधर बंगा थाना सदर के प्रभारी का कहना है कि इस मामले पर पुलिस ने रपट दर्ज कर ली है मगर टेलीफोनएक्सचेंजों पर कोई भी चौकीदार व्यवस्था न होने से चोरों की हिम्मत बढ़ रही है पुलिस ने अब गश्त बढ़ा दी है जल्द ही चोर काबू कर लिए जाएंगे ।

ये भी पढ़ें : बिना रिसर्च किसी संस्थान की उन्नति नहीं हो सकती : निदेशक डॉ.एस.एस.लोहचब Director Dr.S.S.Lohchab

ये भी पढ़ें : आतंकियों के साथ संबंध के आरोप में पंजाब से दो अन्य आरोपियों को किया गया गिरफ्तार Two Accused Were Arrested From Punjab

Connect With UsTwitter Facebook