लाखन माजरा के नांदल गांव के युवक के खेत से ट्यूवेल पर चोरी

0
566
Thief
Thief

रोहतक (सोनू भारद्वाज)। लाखनमाजरा के नांदल गांव के सतीश कुमार के खेत से टयूबवेल पर चोरी का मामला आया है,पीड़ित ने पड़ोस की ही महिला और उसके पति पर चोरी करने का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबित लाखनमाजरा के नांदल गांव के सतीश कुमार ने 11 जून को नांदल के ही राजेश से खेत मे लगा ट्यूबवेल खरीदा था।पीड़ित राजेश के अनुसार अक्सर उनके ट्यूबवेल पर चोरी होती रहती थी लेकिन एक पीड़ित सतीश ने रात को जाकर देखा तो देखा तो राजबीर ओर उसकी पत्नी चोरी की वारदात को अंजाम देते पकड़े गए।पीड़ित सतीश के अनुसार राजबीर उसी राजेश का बड़ा भाई है जिससे पीड़ित सतीश ने ट्यूबवेल खरीदा था।अब सतीश के अनुसार राजबीर ट्यूबवेल पर अपनी हिस्सेदारी जता रहे है।यही नही पीड़ित सतीश के अनुसार अब उसे आरोपी की पत्नी से खतरा है कहि वो उसपर छेड़खानी का आरोप लगा कर फंसा न दे। वहीं पीड़ित सतीश ने आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।

बिजली ट्रांसफार्मर से तांबे की 62 हजार की तार चोरी
लाखनमाजरा के चांदी गांव में चोरो के हौसले बुलंद है।चांदी गांव के किसान जगदीश के खेत में करीब 62 हजार कीमत का बिजली ट्रांसफार्मर सेताम्बे के तार चोरी हो गया।जानकारी के मुताबित चांदी गांव का जगदीश 24 ने जून को लाखनमाजरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके खेत मे लगे ट्रांसफार्मर से तांबे के तार कोई चोरी कर ले गया।जगदीश ने तुरंत इसकी सूचना सम्बंधित इलाके के बिजली विभाग के जेई अमित को दी।उसके बाद लाखनमाजरा थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया गया।बिजली विभाग के जेई के अनुसार ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग 62 हजार रुपए थी और किसान जगदीश को नया ट्रांसफार्मर देने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है,वही दूसरी ओर मामले को दो दिन हो गए है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली ओर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आरोप: युवक के नाम पर फर्जी लोन का मामला
लाखनमाजरा के घरावठी गांव में एक युवक के नाम फर्जी लोन लेकर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है,आरोपी कोई और नही बल्कि पड़ोस का ही रहने वाला युवक है जो पुलिस में नोकरी करता है।जानकारी के मुताबित घरावठी गांव के अमित ने अपने पड़ोस के ही रहने वाले राकेष पर आरोप लगाया है कि उसने उसके बड़े भाई नवीन को बहला फुसला कर उसके नाम मिनी डेयरी का 240000 हजार रुपये का लोन पास करवाया था जिसमे 120000हजार रुपए सब्सिडी थी।अमित ने बताया कि पड़ोसी राकेश ने 160000 हजार रुपए निकला लिए ओर उसमें से केवल 30000 हजार रुपये ही दिए जबकि 120000 हजार रुपये चपत कर लिए। पाीड़ित नवीन के भाई ने आरोप लगाया है की राकेश अब पैसे नही दे रहा अब पुलिस में शिकायत की है, लेकिन पुलिस भी सुनवाई नही कर रही।