Hisar News: हिसार में तीन लाख की चोरी

0
204
हिसार में तीन लाख की चोरी
हिसार में तीन लाख की चोरी

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में सदर थाना क्षेत्र के भागना गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण समेत तीन लाख की चोरी हो गई। चोरी की घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग निजी कार्य से यूपी के कानपुर गए हुए थे। अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोरी की पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।पुलिस ने मकान मालिक दलजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया है। दलजीत सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को वह अपने परिवार सहित निजी काम से कानपुर (यू.पी.) गया था। 21 जुलाई को सुबह 6 बजे उसका भाई अजीत घर सामान लेने के लिए गया, तो मेरे मकान के ताले टूटे हुए थे। उसी समय मेरे भाई अजीत ने मेरे को फोन करके बताया कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और मकान से कोई चोर चोरी करके ले गए हैं। 21 जुलाई की शाम 6 बजे शाम जब दलजीत घर आया तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। दलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज के अंदर दो लोग दिखाई दे रहे हैं। एक ने सर पर गमछा ओढा हुआ है, दूसरे के हाथ में कुछ दिखाई दे रहा है। सामान की कुल कीमत लगभग तीन लाख के करीब है।