- पकड़े गए गिरोह से चोरी की 9 वारदातों का हुआ खुलासा
Aaj Samaj (आज समाज), Theft incident in Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने उक्त आरोपितों के पास से करीब लाखों रुपए के गहने बरामद भी किए हैं। चोरी का माल खरीदने वाले आरोपित ज्वेलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी शनिवार को डीएसपी रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में एक चोर गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थानों के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए थे।
चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण किए बरामद
थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने मकानों की रेकी कर साथियों के साथ मिलकर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपितों के पास से 1.65 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपितों की पहचान अजीत वासी बड़ी बनगोठड़ी जिला झुंझुनूं राजस्थान, होशियार वासी बवाना थाना कनीना, अनिल वासी कनीना नियर अटेली मोड़ और चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित राहुल वासी झगड़ोली के रूप में हुई। इसमें सामान खरीदने वाला ज्वेलर्स भी शामिल है।
आरोपितों को दिनांक 14 जून को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपितों से चोरी का सामान बरामद किया और अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपित मकानों की रेकी कर चोरी करने जाते थे। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित दिन में बाईक पर रेकी करते थे और रात को पैदल जाकर वारदात को अंजाम देते थे।
शिकायतकर्ता बलजीत वासी बवाना हाल हनुमान मंदिर महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने मायके छिलरो गई हुई थी। उसके परिवार वालों ने फोन कर बताया कि आपके घर में चोरी हो गई है। इस पर उसने घर जाकर देखा तो मकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था नकदी व ज्वेलरी चोरी हो गई थी। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ नकदी और ज्वेलरी चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया, पूछताछ में आरोपित होशियार ने चोरी की इस वारदात के अतिरिक्त 5 वारदात थाना शहर महेंद्रगढ़, 2 वारदात थाना सतनाली और 1 वारदात थाना सदर महेंद्रगढ़ में अंजाम देना कबूल किया है। पूछताछ में आरोपित होशियार से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो चोरी के पैसों से खरीदी हुई थी।
यह भी पढ़ें : Cold Coffee Recipe: गर्मी से राहत पाने के लिए घर पर ऐसे बनाये बेस्ट कोल्ड कॉफी, ये है आसान तरीका
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई