Theft Incident : पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
229
चोरी की वारदात
चोरी की वारदात

Aaj Samaj (आज समाज), Theft Incident , करनाल ,10 अगस्त, इशिका ठाकुर :
करनाल पुलिस ने 4 अगस्त को अलग-अलग मामलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों रोहतास, लव कुमार, प्रवीण वासी गिसरपड़ी इंद्री को घीड से शेरगढ़ टापू के रास्ते पर जाते हुए गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने रोटावेटर, टुल्लू पंप की मोटर और चोरी में इस्तेमाल ट्रैक्टर को बरामद किया । तो वही दूसरे मामले में विकास वासी वार्ड नंबर 13 बंगाली बस्ती इंद्री को इंद्री से गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से टुल्लू पंप की मोटर को बरामद किया गया।

पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Asha Worker Helper Union : कर्मचारियों ने महापड़ाव के दूसरे दिन मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook