Theft Incident : घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपित गिरफ्तार, लैपटॉप व एलईडी बरामद

0
251
चोरी की वारदात
चोरी की वारदात

Aaj Samaj (आज समाज),Theft Incident, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मन्नू वासी मौहल्ला गवारियों का कनीना और चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित मदन वासी ककराला कनीना के रूप में हुई है।

आरोपित ने शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में घर में घुसकर नकदी, ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ में आरोपित मन्नू से एलईडी और आरोपित मदन से लैपटॉप बरामद किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, आरोपित मन्नू को पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपित मदन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सनोज वासी शास्त्री कॉलोनी महेंद्रगढ़ की पत्नी ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने मायके भिवानी गई हुई थी। दिनांक 08 जून को जब वह वापिस आई तो देखा कि एलईडी, लैपटॉप, नकदी व ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी हो गया था। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ नकदी और ज्वेलरी चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Teeth Care Tips : दांतों की देखभाल के लिए जरूरी है चीजें, इन घरेलू उपायों से करें दांतों की हर समस्या का इलाज

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 22 June 2023 :बैंकिंग से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook