Aaj Samaj (आज समाज), Theft in Temple, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: मंदिर से दानपात्र चोरी करने के मामले में थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अजय वासी मौहल्ला माइचान महेंद्रगढ़ और मोहित वासी मौहल्ला वाल्मिकी महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को महेंद्रगढ़ क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपितों से 5 हजार की नकदी बरामद की है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पूछताछ में पुलिस ने आरोपितों से 5 हजार की नकदी की बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश वासी मौहल्ला ग्यारह हट्टा बाजार ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह श्री हनुमान मंदिर फूलचंद वाला मंदिर का संचालक है। दिनांक 03/04 जून की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर मंदिर का लकड़ी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और दानपत्रों को उठाकर ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। शहर महेंद्रगढ़ थाना की पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दानपात्र चुराने के आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पता लगाकर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपितों से 5 हजार की नकदी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : Minister Kamlesh Dhanda : युवा वर्ग को डॉ मुखर्जी की विचारधारा से जोडऩा होगा : कमलेश ढांडा
Connect With Us: Twitter Facebook