Theft In Temple : भोजावास के शनि मंदिर में चोरों ने की दान पात्र से चोरी

0
169
मंदिर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
मंदिर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

Aaj Samaj (आज समाज),Theft In Temple, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जिला महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास में सुंदरह रोड़ पर स्थिति शनि मंदिर में बीती शनिवार रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर परिसर में रखे दानपात्र से पैसे चोरी कर लिए।सामान को इधर-उधर फेंक दिया। साथ ही भंडार घर की दीवार को भी चोरों ने तोड़ दिया। मंदिर के पुजारी ने कनीना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

चोरों ने मंदिर के भंडार घर की दीवार को भी तोड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भोजावास में स्थित शनि मंदिर के पुजारी गोकुल प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गत रात लगभग 11 बजे अपने घर पर चला गया था। उसकी पत्नी मंदिर परिसर में ही थी। उसके जाने के बाद पीछे से चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर दानपात्र से चोरी की। उसके बाद मंदिर में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। पुजारी ने बताया कि वह 2 महीने के बाद दानपात्र को खोलता है। तब वह मंदिर में भंडारा करता है।
इस बात का पता सुबह जब ग्रामीणों को लगा तो वे मंदिर में पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : Haryanvi Lyricist Anshu Sharma : सरकार ऐसे नियम व कानून बनाए जिससे खिलाडियों का शारीरिक शोषण न हो : अंशु शर्मा

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook