Theft in temple : मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी

0
325
मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी
मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी

Aaj Samaj, (आज समाज),Theft in temple,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला महेंद्रगढ़ के गांव नौरंगाबांस राजपूताना की घाटी में स्थित सती माता मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार गांव नौरंगा बांस राजपूताना निवासी ने बताया कि वह सती माता मंदिर का पुजारी है और मंदिर की देखरेख भी करता है। बीती 21 अप्रैल की रात वह अपने घर पर आया था। अगले दिन सुबह जब वह मंदिर गया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था।

कमरा वापस बंद किया हुआ था। जब मैंने कमरा खोल कर देखा तो वहां से सिंगल बैटरी इनवर्टर, गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैटरी चार्जर, मोबाइल चार्जर व हैंड बैटरी गायब मिले। अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गया।

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

यह भी पढ़ें : Summer Wedding New trends : जानिए समर वेडिंग नए ट्रेंड्स के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook