Theft in Shop: दुकान की दीवार तोड़कर 65 हजार का सामान चुराया

0
413
Theft in Shop
राकेश शर्मा, बाबैन:
Theft in Shop: बाबैन क्षेत्र में चोरों का आतंक बेरोकटोक और बेखौफ जारी है। क्षेत्र में आये दिन किसानों के ट्यूबवैलों के ट्रांसफार्मर और मोटरों की तारों की चोरियों के अलावा लोगों की दुकानों व वाहनों की बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है।(Theft in Shop) बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने बाबैन में बराड़ा रोड पर स्थित जय भोले शंकर किराना स्टोर की दीवार तोड़ कर चोरों ने लगभग 65 हजार रुपये मूल्य के किराना के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक संदीप चौहान बढ़तौली ने बताया कि वह रोजाना की तरह देर सांय के समय अपनी दुकान को बंद कर अपने गांव बढतौली चला गया था।

दुकान मालिक ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार

सुबह के समय जब वह अपनी दुकान पर आया और उसने अपनी दुकान खोली तो देखा कि दुकान की दीवार में सुराख था। अज्ञात चोरों ने रात्री के समय उसकी दुकान से लगभग 65 हजार रुपये मूल्य का किराना का सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही बाबैन पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण किया। दुकान के मालिक संदीप चौहान बढ़तौली ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पुलिस चोरों का पता लगाकर उसका चोरी किया गया सामान बरामद करवाए ताकि उसे कोई नुकसान ना उठाना पड़े। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरु कर दी है।