Theft In Refinery Township : रिफाइनरी टाउनशिप के एक सूने मकान से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी, मामला दर्ज 

0
288
Sadhora News
Aaj Samaj (आज समाज), Theft In Refinery Township,पानीपत : रिफाइनरी टाउनशिप में चोरों ने एक सुने मकान में घुसकर लाखों रुपए के सोने और हीरों के जेवरात, चांदी के बर्तनों सहित नकदी व दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक आईओसीएल रिफाइनरी में प्रोडक्शन मैनेजर बताया जा रहा है। घटना के समय मकान मालिक परिवार सहित इलाज के लिए दिल्ली गया हुआ था। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मकान के अंदर अलमारी के कपड़े बिखरे हुए थे

रिफाइनरी टाउनशिप सी -2232 वासी पी.टी.आर. गुप्ता ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 जुलाई की शाम को करीब 7:30 बजे परिवार के साथ इलाज के लिए दिल्ली गया था। उसी दिन रात्रि के समय पड़ोसी ने टेलीफोन पर मुझे सूचना दी कि आपके मकान के ताले टूटे हुए हैं और दरवाजे खुले पड़े हैं। आज दिल्ली से लौटने के बाद जब मैंने अपने घर के अंदर जाकर देखा तो मकान के अंदर अलमारी के कपड़े बिखरे हुए थे तथा मेज के अंदर बनी दराज भी टूटी पड़ी थी।

चोरी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ

उसके बाद मैंने अपना सामान चेक किया गया तो मेज की दराज से 8 से 10 किलो चांदी के बर्तन चोरी हो गए। अलमारी को चैक किया तो उसमें रखा सामान एक मंगलसूत्र, 2 लेडीज चेन, 8 जोड़ी कानों के झुमके व बालियां, 1 जोड़ी हीरे के झुमके, 3 सोने के लॉकेट,1 लॉकेट हीरे का, 1 सोने की चूड़ी, 4 सोने की अंगूठियों समेत 50 हजार रुपए नकद चोरी हो गया। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के दस्तावेज भी गायब मिले। मकान मालिक ने बताया कि टाउनशिप मे दो और मकानों में चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन वहां चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। सदर थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 , 457 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

रिफाइनरी टाउनशिप से नहीं रुक रही चोरियां 

रिफाइनरी प्रशासन रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करता है। रिफाइनरी टाउनशिप में इतनी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा होने के बाद भी चोरियां रुकने का नाम नही ले रही। अभी हाल ही में 13 मई की रात को रिफाइनरी टाउनशिप में मोहम्मद असलम सैफी और आशीष भूषण के घरों में चोरियां हुई थी। जिनमें चोर लाखों रुपए के गहनों के अलावा नकदी पर भी हाथ साफ कर गए थे। जिसके बाद महिलाओं नें रिफाइनरी टाउनशिप के दोनों गेटों को बंद कर रिफाइनरी अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। महिलाओं ने पुलिस और रिफाइनरी अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद गेट खोले थे।