सुरंग खोदकर मोबाइल शोरूम से 50 लाख के मोबाइल और नकदी चोरी Theft in Mobile Showroom

0
350
Theft in Mobile Showroom
Theft in Mobile Showroom

Theft in Mobile Showroom

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Theft in Mobile Showroom : चोरों ने छोटू राम चौक के नजदीक से मोबाइल की दुकान पर चोरी कर ली। ये मामूली चोरी नहीं बल्कि बड़ी वारदात थी। चोरों ने नाले से दुकान तक पांच फुट की सुरंग बनाई, इसे तीन फुट गहराई भी दी। दुकान के अंदर केवल एक चोर आया जबकि दूसरा पहरे पर तैनात था। इस वारदात में 50 लाख रुपये के मोबाइल और 50 हजार रुपये नकदी चोरी कर लिए।

Theft in Mobile Showroom
Theft in Mobile Showroom

22 मिनट में कर डाली वारदात

चोरों ने इस वारदात को मात्र 22 मिनट में ही अंजाम दे दिया। चोरों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हैं, जो पुलिस के लिए जांच का साधन बनेंगी।  दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंची किला थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो दिन पहले ही लाए थे 50 लाख के मोबाइल

हाली कॉलोनी निवासी फैजान ने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले छोटू राम चौक पर मोबाइल की दुकान खोली थी। उसके पास दुकान में तीन नौकर काम करते हैं। दो दिन पहले ही वह दिल्ली से लगभग 50 लाख रुपये के मोबाइल लेकर आया था। उसने मोबाइल का विज्ञापन करने के लिए अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर भी मोबाइल के फोटो लगा दिए थे। दो दिन में उसने सवा लाख रुपये के तीन मोबाइल बेचे थे।

चोर तड़के 3.18 बजे दुकान में हुआ दाखिल

सोमवार रात नौ बजे वो दुकान बंद करके घर चले गए थे। मंगलवार सुबह दुकान पर आकर देखा तो लगभग सभी मोबाइल चोरी थे। दुुकान की दीवार के नीचे एक सुरंग बनी थी। सुरंग को नाले से खोदकर दुकान के अंदर निकाला गया था। उसने सीसीटीवी की जांच की तो एक युवक मंगलवार सुबह 3:18 बजे दुकान में घुसा था। चोर ने अंदर घुसकर गमछे से अपना मुंह बांधा फिर दुकान से मोबाइल चोरी किए। चोर दुकान से बिल बुक और रजिस्टर भी चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान से 50 लाख के 80 मोबाइल और गल्ले से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए।

चोर को मालूम था सीसीटीवी का ठिकाना

फैजान ने बताया कि जैसे ही चोर ने दुकान में घुसपैठ की वह दीवार की ओर मुंह करके खड़ा हो गया। उसने पहले मुंह पर गमछा लपेटा और फिर कैमरों की ओर देखा। चोर को पता था कि दुकान में कहां-कहां कैमरे हैं। उन्हें शक है कि उसके व्हाट्स अप पर स्टेट्स देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

की-पैड वाले मोबाइल छोड़ दिए

चोर ने दुकान से सिर्फ नए मोबाइल व रिपेयरिंग के लिए आए बड़े मोबाइल ही चोरी किए हैं। चोर ने दुकान से 50 हजार रुपये के रिपयेरिंग के लिए आए मोबाइल भी चोरी कर लिए। दुकान में रखे की पैड वाले सभी मोबाइल को वहीं छोड़ दिया गया।

सीसीटीवी से चल रही जांच: जाकिर

किला थाना के एसएचओ जाकिर हुसैन ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दुकानदार के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से मामले की जांच चल रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Theft in Mobile Showroom

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP