करनाल के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

0
263
Theft in Karnal's Small Secretariat Simple Center
Theft in Karnal's Small Secretariat Simple Center

इशिका ठाकुर, करनाल, 2 मार्च,:
करनाल के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम.

चोरों ने सरल केन्द्र में रखे लगभग 25 लाखों रुपए की राशि पर किया हाथ साफ

करनाल में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरों ने बीती रात लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र को ही अपना निशाना बना लिया तथा सरल केंद्र के लॉकर में रखे लगभग 25 लाख रुपए की राशि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया इतना ही नहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सरल केंद्र में लगे सीसी टीवी के डीवीआर को भी उठाकर ले गए।

Theft in Karnal's Small Secretariat Simple Center
Theft in Karnal’s Small Secretariat Simple Center

सरल केंद्र में लोग विभिन्न कार्यों के लिए सरकारी फीस के जमा करवाते हैं। इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी राशि रोजाना बैंकों तक क्यों नहीं पहुंच पाती है।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया

Theft in Karnal's Small Secretariat Simple Center
Theft in Karnal’s Small Secretariat Simple Center

मामले पर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया की पुलिस को एसडीएम कार्यालय द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सरल केंद्र में रखे लॉकर से रुपए गायब हैं प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लॉकर में 25 लाख रुपए से अधिक की राशि रखी हुई थी, जिसमें से चोर 25 लाख रुपए की चोरी करने में कामयाब हो गए तथा सरल केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी चोर ले गए।

गंगाराम पूनिया ने कहा कि मौके पर एस एफ एल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस द्वारा हर एक पहलू से जांच की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है और सरल केंद्र के कुछ कर्मचारियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा की लॉकर में 25 लाख रुपए से अधिक की राशि रखी हुई थी जिसमें से चोरों ने 25 लाख रुपए चोरी किये हैं जो कि विशेष जांच का विषय है मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जानिए बालों में नींबू लगाने के फायदों के बारे में

यह भी पढ़ें : भाजपा की नीतियों मे विश्वास करके, युवा हो रहे हैं भाजपा में शामिल -योगेंद्र राणा

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

Connect With Us: Twitter Facebook