Aaj Samaj (आज समाज), Theft Gang Arrested, प्री. जगदीश l नवांशहर:
सबडिवीजन बंगा के थाना बहराम की पुलिस ने एस एच ओ राधे कृष्ण के नेतृत्व में वीड सारंगबाल में लूटपाट करने वाले गैग के चार सदस्यों को काबू करके जिला मजिस्ट्रेट से उनका रिमांड हासिल किया है l

आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल दो मोटरसाइकिल दातार, किरपान तथा एक नुकीला हथियार हासिल किया है l डीएसपी बंगा सरबन सिंह बल अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारिता वार्ता के दौरान स्पष्ट किया गया के पकड़े गए आरोपी के ग्रुप के शेष सदस्य हैं जिनमें दो फरार हो चुके हैं उन्होंने बताया कि फरार हुए आरोपी विशाल कुमार तथा वंश पर थाना बहराम में पहले भी मामले दर्ज हैंl उन्होंने कहा के पकड़े गए सभी आरोपी फगवाड़ा से संबंधित है तथा उन्होंने जिला जालंधर के गोरिया फगवाड़ा जिला शहीद भगत सिंह नगर के बहराम क्षेत्र तथा होशियारपुर के कोटपतूही क्षेत्र में वारदाते की हैl

आरोपियों से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल एक डॉक्टर तलवार दो मोबाइल तथा एक नुकीला हथियार बरामद किया है l विरासत में दिए गए आरोपियों में जावर खान विशाल जस्सू रोहित शामिल है यह सभी फगवाड़ा के रहने वाले हैं l

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई