Theft Cases In Mahendergarh : चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में नकदी व ज्वेलरी बरामद

0
231
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

Aaj Samaj (आज समाज), Theft Cases In Mahendergarh ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को अरुण वासी कच्ची बस्ती शिवाजी नगर गुजरात हाल आबाद हनुमान कॉलोनी महेंद्रगढ़ को बुचौली रोड़ महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया था, जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने पूछताछ में आरोपित के पास से 15 हजार रूपए की नकदी और कुछ आभूषण बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शिकायतकर्ता इन्द्रजीत निवासी रामविहार कालोनी महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह किसी काम से अटेली अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था और घर पर परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था, दिनांक 10 जनवरी की शाम के समय वह घर पर ताला लगाकर चला गया था। जब सुबह अगले दिन दिनांक 11 जनवरी की सुबह वह घर पर आया तो देखा कि कमरों के तालों के साथ-साथ अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। शिकायतकर्ता ने घर से नकदी, ज्वैलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उससे नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook