Aaj Samaj, (आज समाज),Theft Case,करनाल, 10मई, इशिका ठाकुर : करनाल पुलिस ने 21 अप्रैल रात को दनियालपुर गांव में स्थित एक किराने की दुकान की दीवार तोड़कर दुकान के अन्दर रखे गल्ले में से नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विनोद कुमार पुत्र सुरजा वासी गांव दनियालपुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी स्मैक का नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए रूप्यों का इंतजाम करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला इसी तरह की चोरी करने का दर्ज है। उस मामले में भी आरोपी फिलहाल फरार चल रहा था। उस मामले में आरोपी को आईंदा पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के कब्जे से पांच सौ रूप्ये की नगदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Connect With Us: Twitter Facebook