Theft Case Mahendragarh: एक शिक्षक के बंद मकान से लाखों के आभूषण और हजारों की नकदी चोरी

0
94
चोरों द्वारा खंगाली गई अलमारी।
चोरों द्वारा खंगाली गई अलमारी।

Aaj Samaj (आज समाज),Theft Case Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव खेड़ा में चोर रविवार रात को एक शिक्षक के बंद मकान से लाखों रुपए कीमत के आभूषण और हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीडित के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

गांव खेड़ा निवासी शिक्षक दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसकी पत्नी रविवार को अपने ससुराल पटौदी गए थे। सोमवार सुबह वो वहां से अपने घर लौटे तो बाहर का ताला बंद मिला और अंदर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके अलावा कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। दोनों अलमारी और बैड का सारा सामान बिखरा हुआ था।

जब उन्होंने अपना सामान चेक किया तो 2 सोने के कड़े, 2 चैन सोने की, कानों की कनौती, 3 अंगूठी सोने की, चांदी की 2 जोड़ी भारी तथा 2 जोड़ी हलकी पाजेब व चांदी की चुटकी। ये आभूषण लगभग सात लाख रुपए के थे। इसके अलावा 30 हजार रुपय की नकदी चोरी कर ले गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा पीड़ित दिनेश की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook