Aaj Samaj (आज समाज), Theft Case Mahendragarh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वालों और चोरी का वाहन प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तोशाम भिवानी क्षेत्र से चोरी की बाईक सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पंकज वासी बाघोत के रूप में हुई है।

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी की बाईक सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया और जिससे चोरी की बाइक बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाईक पर महेंद्रगढ़ में घूम रहा है, जिसके नंबर प्लेट नहीं है और सिगड़ी बस अड्डा पर खड़ा है। इस सूचना पर सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, जहां पर एक युवक बाईक सहित खड़ा दिखाई दिया। जिसको काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंकज उपरोक्त बतलाया।

बाईक के कागजात चैक किए तो उसके पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले। टीम द्वारा बाईक के चेचिस नंबर चैक करने पर पाया कि बाईक भिवानी के थाना तोशाम क्षेत्र से चोरीशुदा है और थाना तोशाम में बाईक चोरी का मामला दर्ज है। टीम ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित चोरी की बाईक खरीदकर प्रयोग कर रहा था। आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़े  : Recipe Of Suji ki Kheer : 6 माह से बड़े बच्चे को खिलाएं सूजी की खीर, जानिए बनाने का

यह भी पढ़े  : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला

Connect With Us: Twitter Facebook