Theft Case Mahendragarh : बंद मकान में सेंध लगाकर चोरों ने किया सोने-चांदी के आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ

0
329
चोरी के बाद खुली अलमारी में बिखरा सामान।
चोरी के बाद खुली अलमारी में बिखरा सामान।
Aaj Samaj (आज समाज), Theft Case Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला के गांव छिथरौली में एक बंद मकान में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक मकान को बंद करके बच्चों से मिलने सीकर राजस्थान गया हुआ था। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर कनीना में मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव छिथरौली निवासी रामकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जमीदारे का काम करता है। उसका बड़ा लड़का सुरेश कुमार अपना अलग मकान बनाकर रहता है। सुरेश कुमार गत 24 जुलाई को अपने मकान को बंद करके चाबी उसे देकर अपने बच्चों के पास सीकर राजस्थान चला गया था। वह रोज शाम के समय मकान में लाइट जलाने व चेक करने के लिए जाता रहता था।

गत शाम को जब वह मकान में लाइट जलाने गया तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर के कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। उसने घर में जाकर देखा तो कमरों में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। उसने अपने लड़के सुरेश को फोन करके चोरी होने की सूचना दी।

सुरेश ने बताया कि घर में 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, 2 जोड़ी टॉप्स सोने के, लगभग 5 हजार रूपए नगद चोरी हो गए। उन्होंने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर सामान बरामद करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Yamuna Bank Dam : लालूपुरा के यमुना तट बांध का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 July 2023: आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला, संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। है

Connect With Us: Twitter Facebook