Aaj Samaj (आज समाज),Theft Case Karnal,प्रवीण वालिया, करनाल : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन भा.पु.से. के निर्देशों अनुसार दिनांक 27.04.2024 को जिला पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन आक्रमण के दौरान एंटी आटो थेफट टीम द्वारा दहा से बजीदा रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान दो आरोपीयों महबूब पुत्र इकबाल और गौरव पुत्र शीशपाल वासीयान गांव सिद्वपूर थाना बुटाना, करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के आधार पर आरोपीयों के कब्जे से एक ई-रिक्शा व एक एक्टीवा भी बरामद की गई। जो आरोपीयों से कुल तीन वाहन बरामद किए गए, जिनमें से आरोपीयों द्वारा दो थाना शहर व एक थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिनके संबंध में पहले से ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर मामले दर्ज हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि उन्हें आरोपीयों के संबंध में सुचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर नाकाबंदी करके दोनों को गिरफतार किया गया व आरोपीयों के कब्जे से तीन चोरीशुदा वाहन बरामद किए गए।

उन्होंनें बताया कि आरोपी महबूब पुत्र इकबाल के खिलाफ पहले भी वाहन चोरी व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें वह गिरफतार होकर जेल जा चुका है। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

24 आरोपीयों को नान बेलेबल वारंट में किया गिरफतार :

आपरेशन आक्रमण के दौरान ही जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा कुल 24 नान बेलेबल वारंट में आरोपीयों को गिरफतार कर माननीय अदालत के सामने पेश किया। जिनमें से प्रबंधक थाना शहर की टीमों द्वारा 06 आरोपीयों को नान बेलेबल वांरट में गिरफतार किया गया, प्रबंधक थाना सदर की टीमों द्वारा 04 आरोपीयों को, प्रबंधक थाना तरावड़ी की टीमों द्वारा 04 आरोपीयों को व प्रबंधक थाना बुटाना व तरावड़ी की टीमों द्वारा 02 – 02 आरोपीयों को नान बेलेबल वारंट में गिरफतार किया गया। इसके अलावा थाना रामनगर टीम द्वारा 1, थाना सै.- 32-33 की टीम द्वारा 2 और प्रबंधक थाना निगदू की टीमों द्वारा 03 आरोपीयों को नान बेलेबल वारंट के तहत गिरफतार कर माननीय अदालत के सामने पेश किया।

Connect With Us : Twitter Facebook