Aaj Samaj (आज समाज), Theft Case Karnal, करनाल,7 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल की सीआईए वन की टीम ने छीना छपटी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों जुंडला से अमन कुमार वासी प्योंत थाना निसिंग को जुंडला से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से दो मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने थाना सदर के एरिया से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिस संबंध में नामालूम के खिलाफ छीनाछपटी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
दूसरे मामले में पुलिस ने रंबा इंद्री रोड करनाल से विशाल वासी गुमटो और आशीष कुमार वासी गुमटो थाना बुटाना को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से एक मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई । जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने थाना शहर करनाल के एरिया से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था । जिस संबंध में नामालूम के खिलाफ थाना शहर करनाल में छीनाछपटी का मुकदमा दर्ज किया गया था । तीनों आरोपी जल्दी अमीर बनने व नशापूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं । तीनों आरोपियों को पेश न्यायालय करके जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : Shrimad Bhagwat Katha के पहले दिन गणेश पूजन के उपरांत हुआ कथा महात्म्य एवं मंगलाचरण का वर्णन
यह भी पढ़ें : Public Dialogue Program: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 13 अगस्त को प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम
Connect With Us: Twitter Facebook