Theft Case : गल्ले से नकदी चुराने के मामले में आरोपित गिरफ्तार, नकदी बरामद

0
221
नकदी चुराने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
नकदी चुराने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Theft Case , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में इन्वर्टर बैटरी हाउस के गल्ले से नकदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपित विवेक वासी सेक्टर 6 झज्जर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में तीन हजार रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता सतीस कुमार वासी ढोला ढाणी ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दूकान राव इनर्वटर बैटरी हाउस राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ पर है। वह सुबह साफ सफाई करके मंदिर मे पानी लेने गया था, जब पानी लेकर वापस आया, दुकान का गल्ला चैक करने पर उसमें से नकदी गायब पाई गई।

कैमरे चैक करने पर पाया कि एक अनजान लड़का दुकान में घुसकर निकलता देखा गया है। शिकायतकर्ता ने उस लड़के पर शक जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और नकदी बरामद की है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.