Theft Case : मोटरसाइकिल चोरी करने अलग अलग मामलों में एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

0
189
एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Theft Case , करनाल, 28 अक्टूबर 2023 ,इशिका ठाकुर :
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट करनाल द्वारा इंचार्ज एसआई रोहतास के कुशल नेतृत्व में टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।

टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *शक्ति और विनोद कुमार वासियान जंदेड़ा थाना लाडवा कुरुक्षेत्र को इंद्री रोड से व आरोपी दीपक वासी पखाना तरावड़ी को बाईपास पश्चिमी यमुना नहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शक्ति और विनोद के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल व आरोपी दीपक के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।

कब्जे से चोरीशुदा पांच मोटरसाइकिले की गई बरामद

जांच पाया गया कि आरोपी शक्ति और विनोद द्वारा दिनांक 7 सितंबर को नमस्ते चौक करनाल से शिकायतकर्ता शुभम की मोटरसाइकिल व दिनांक 6 मार्च को सेक्टर 14 करनाल से शिकायतकर्ता अमित की मोटरसाइकिल और दिनांक 20 सितंबर को घरौंडा से शिकायतकर्ता अमित की मोटरसाइकिल चोरी करके वारदातों को अंजाम दियाथा।

जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 720 और 176 व थाना घरौंडा में मुकदमा नंबर 577 दर्ज किया गया था। दूसरी ओर आरोपी दीपक ने दिनांक 22 अक्टूबर को रंबा से शिकायतकर्ता पंकज की मोटरसाइकिल और दिनांक 3 अक्टूबर को तरावड़ी से शिकायतकर्ता नरेश की मोटरसाइकिल चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा नंबर 1034 और थाना तरावड़ी में मुकदमा नंबर 434 दर्ज किया गया था।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाया गया कि तीनों आरोपी जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी की वारदातों का अंजाम देते हैं। बता दें कि आरोपी दीपक के खिलाफ पहले भी छीना छपटी और चोरी के करीब पांच मुकदमे दर्ज है। जिनमें वह जेल में भी रह चुका है। जोकि आदतन अपराधी है। तीनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook