Theft Case : क्षेत्र के दो गांव में तीन स्थानों पर चोरी

0
169
दो गांव में तीन स्थानों पर चोरी
दो गांव में तीन स्थानों पर चोरी
  • तीनों स्थानों से इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर, यूपीएस व सोलर प्लेट चोरी कर ले गए चोर
  • पुलिस ने केस दर्ज कर की कार्रवाई शुरू

Aaj Samaj (आज समाज), Theft Case, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
क्षेत्र के दो गांव में तीन स्थानों पर चोरी हो गई, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय माध्यमिक विद्यालय घोली शामिल है। वहीं, तीसरी चोरी गांव सुरेती जाखल के आंगनबाड़ी केंद्र में हुई। चोर तीनों स्थानों से इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर, यूपीएस व सोलर प्लेट चोरी कर ले गए।पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव घोली विद्यालय के सुरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय माध्यमिक विद्यालय घोली में चोरी हो गई। बीती 18 सितंबर की सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तब स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे, देखने पर पता चला कि स्कूल में चोरी हो गई। इसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

समान की जांच की गई तो पता चला जीएमएस धोली कार्यालय से 1 इन्वर्टर, बैटरी, 1 म्यूजिक सिस्टम, 1 गैस सिलेंडर, 1 यूपीएस व स्कूल के अन्य कागजात चोरी थे। इसी रात जीपीएस धोली में 1 डीटीएच की 2 बैटरी, मिड-डे मील से 1 गैस सिलेंडर व अन्य कागजात चोरी हो गए।

वहीं दूसरी ओर गांव सुरेती जाखल निवासी प्रकाशवंती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में वर्कर के पद पर का काम करती है। उसी के साथ गांव की मंजू देवी आंगनबाड़ी केंद्र में हेल्पर के पद पर कार्यरत है। वे लगभग 2.30 बजे केंद्र बंद करके अपने घर चली गईं। उस समय आंगनबाड़ी की छत पर एक सोलर प्लेट लगी हुई थी।

अगले दिन सुबह जब वे आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे और पंखा चलाया तो वह नहीं चला। जब उन्होंने छत पर जाकर देखा तो छत पर सोलर प्लेट नहीं थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

यह भी पढ़े  : Sub Health Center Bucholi : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में सर्पदंश के बचाव से ग्रामीणों को किया जागरूक

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook