Theft Case: चोरों ने इत्मीनान से दिया लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम

0
269
मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया
मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया

Aaj Samaj, (आज समाज),Theft Case,करनाल, 13मई, इशिका ठाकुर:
करनाल के सेक्टर 13 स्थित एक मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घर में रहने वाले लोगों के अनुसार मकान में रह रहे लोग किसी की मौत में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। जब वह शनिवार सुबह अपने घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर की अलमारियां खुली हुई है और उनमें रखा सारा सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा हुआ है।

जिसको देखकर घरवालों को चोरी का अंदेशा हुआ और जब उन्होंने अपनी नगदी तथा सोने के आभूषण आदि को देखा तो वह घर से गायब मिले। जिनमें लगभग तीन लाख रूपए नकद तथा सोने के गहने जिनकी कीमत का आकलन अभी तक नहीं कर पाए हैं, चोरी हुए सामान में सोने तथा डायमंड के सेट मंदिर में रखी चांदी की मूर्तियां आदि शामिल हैं। घरवालों ने बताया कि चोरों ने अलमारियों में अलग अलग नए कपड़ों तथा सभी बैगों को खोल कर घर में बिखेर दिया।

चोर जाते समय सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए

मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया
मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया

घर के हालात देखकर लगा कि चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि चोरों ने चोरी की वारदात के समय पहले घर में रखी शराब पी और उसके बाद चोरी का सामान घर से चलते बने। हालांकि घर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे लेकिन चोर जाते समय सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। घरवालों ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पड़ोसियों के घर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें एक व्यक्ति घर से बाहर जाते हुए दिखाई दिया इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई।

रखी नगदी व सोने तथा डायमंड के गहने घर से गायब

मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया
मकान से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घर के लोग पिछले 3 दिनों से घर से बाहर थे जब वह वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और वहां रखी नगदी व सोने तथा डायमंड के गहने घर से गायब थे। पुलिस ने घरवालों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :Mother’s Day: सूरज स्कूल बलाना में मनाया मदर्स डे, नन्हें बच्चों संग मदर्स को भी किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Haryana Central University: हकेवि की दो शोधार्थी प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए चयनित

Connect With  Us: Twitter Facebook