30 तोले सोना, आधा किलो चांदी व नकदी ले गए चोर
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद के उचाना की देवा सिंह कॉलोनी में रहने वाली राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की बहन के घर से चोर 30 तोले सोना, आधा किलो चांदी और पांच लाख रुपये चोरी कर लिए। चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरी का पता सुबह उस समय चला, जब लोग सोकर उठे। चोरी की सूचना मिलने पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के अलावा पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। उचाना थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। देवा सिंह कॉलोनी निवासी अमित ने बताया कि परिवार के लोग सुबह सोकर उठे तो तिजोरी खुली हुई थी। उसमें रखा 30 तोले सोना, आधा किलो चांदी और पांच लाख रुपये गायब मिले। चोर जाते समय डीवीआर भी साथ लेकर गए। अमित ने बताया कि छोटा भाई अपने दोस्तों के साथ देर रात तक जाग रहा था। करीब 12 बजे उसके दोस्त यहां से गए थे। इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब उठा तो मकान में सामान अस्त-व्यस्त मिला। आम तौर पर मकान के दरवाजे बंद रहते हैं, लेकिन उमस होने के चलते जाली वाला दरवाजा बंद किया था। चोरों ने कटर से जाली को काट कर कुंडी खोलकर अंदर प्रवेश किया है। उन्होंने तिजोरी की चाबी ढूंढ़कर उसमें रखे सोने के जेवराज, चांदी एवं नकदी ले गए। उचाना थाना के जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…