Theft Accused Arrested : घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2500 रुपए बरामद

0
221
Theft Accused Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Theft Accused Arrested, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव भापरा में घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को चौटाला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ एमसी निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की चौटाला रोड पर एक संदिग्ध किस्म का युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दीपक उर्फ एमसी पुत्र राजेंद्र निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में बताई।

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 23 अक्तूबर को गांव भापरा में एक मकान से 3500 रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में संजीव निवासी सिंघाना जींद हाल भापरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरीशुदा नगदी में से एक हजार रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ एमसी के कब्जे से बचे 2500 रुपए बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी दीपक का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी की वारदातों के जिला के विभिन्न थाना में काफी अभियोग दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook