इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया 22 नवम्बर की रात वह रोशनदान के रास्ते दुकान में घुसा था। उसने दुकान के गल्ले में रखे 2250 रूपए चोरी किए थे। चोरी की नकदी में से 500 रूपए उसने खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 1750 रूपए व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को आरोपी प्रवीन उर्फ बिन्ना को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा
यह भी पढ़ें : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया