Theft Accused Arrested : बुआ के घर से जेवर व नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
111
Theft Accused Arrested
Theft Accused Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Theft Accused Arrested, पानीपत : थाना बापौली पुलिस ने भलौरा गांव में बुआ के घर से जेवर व नकदी चोरी करने वाले आरोपी अजय निवासी गुहणा सोनीपत को मंगलवार शाम को बापौली में भलौर रोड से गिरफ्तार किया। थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली में भलौरा गांव निवासी रामकली पत्नी राजकुमार ने शिकायत देकर बताया था कि उसका भतीजा अजय पुत्र सुभाष निवासी गुहणा सोनीपत 2 महीने से उनके पास रह रहा है। अजय भलौर गांव में स्थित सेलर फैक्टरी में रात की ड्यूटी करता है और दिन में घर पर सो जाता है। जीरी का सीजन होने के चलते वे सभी खेतों में जीरी काटने गए थे। 6 नवम्बर को दिन के समय अजय घर में रखी अलमारी का लॉकर खोलकर सोने का एक रानी हार, एक नथ, एक अंगुठी, एक जोड़ी बाली, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, एक हथफुल, एक तागड़ी, एक जुड़ा व 5 हजार रूपए कैश चोरी कर ले गया।

 

आरोपी ने चोरीशुदा पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए

इसकी जानकारी उनको 12 नवम्बर को तब लगी जब पैसों की जरूरत पड़ने पर अलमारी के लॉकर को खोलकर देखा। अजय 7 नवम्बर को चला गया था और 10 नवम्बर को वापिस आया था। शिकायत पर थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर अतर सिहं ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजय ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसके उपर काफी कर्ज है। कर्ज उतारने के लिए उसने बुआ के घर से सोने चांदी के जेवर व नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अजय जेवरात चोरी कर बेचने के लिए सोनीपत में अपने दोस्त के पास रखकर वापिस बुआ के घर आ गया था। आरोपी ने चोरीशुदा पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने चोरीशुदा जेवरात बरामद करने के लिए आरोपी अजय को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार