- 10 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड (विक्की) बरामद
Aaj Samaj (आज समाज),Theft Accused Arrested, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने डाबर कॉलोनी घर में चोरी करने वाले आरोपी को अनाज मंडी कट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अशफाक निवासी राजीव नगर मंडौली दिल्ली के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक अनाज मंडी कट पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अशफाक पुत्र अकबर निवासी राजीव नगर मंडौली दिल्ली के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 24 अक्तूबर को दिन के समय डाबर कॉलोनी में एक मकान से नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना किला में मनीष निवासी डाबर कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
आरोपी ने चोरीशुदा नकदी में से 20 हजार रूपए खर्च कर दिए
थाना किला में डाबर कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र कस्तूरी लाल ने शिकायत देकर बताया था कि 24 अक्तूबर को दिन में करीब 12 बजे गली में टीवीएस विक्की पर में एक युवक खिलोने व कास्मेटिक सामान बेचने के लिए आया था। उसकी माता जी ने युवक से कुछ सामान खरीदा। युवक सामान रखने के लिए घर के अंदर आया तो ड्रेसिंग टेबल पर रखे 30 हजार रूपए चोरी कर ले गया। मनीष की शिकायत पर थाना किला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अशफाक ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरीशुदा नकदी में से 20 हजार रूपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी अशफाक के कब्जे से बचे 10 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त टीवीएस विक्की बरामद कर मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Islamic-Arab Summit: इजरायल के खिलाफ ठोस एक्शन पर मुस्लिम देशों में नहीं बनी सहमति
- Delhi Air Quality: दिल्ली पर भारी पड़ी आतिशबाजी, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार
- Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित, मलबा बना चुनौती
Connect With Us: Twitter Facebook