Theft Accused Arrested : अपने ही घर से सोने का कीमती हार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
256
चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Theft Accused Arrested, प्रवीण वालिया, करनाल,29 जुलाई :

जिला पुलिस करनाल के थाना मुनक की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसने अपने ही घर से सोने का कीमती हार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने का आदी है

28 जुलाई 2023 को एएसआई राजीव सिंह थाना मुनक की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी सन्नी पुत्र सतीश वासी गांव मुनक जिला करनाल को मुनक से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने का आदी है। नशा पूर्ति के लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए अपने ही घर से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इस वारदात को अंजाम देने से पहले भी आरोपी ने एक बार अपने घर से जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हार चोरी करने के बाद आरोपी ने चोरी किए गए हार को मतलौडा में एक बैंक में गिरवी रखकर उस पर 48,000 रुपए का लोन ले लिया था।

इस वारदात के संबंध में 28 जुलाई 2023 को आरोपी सन्नी की मां अनीता ने थाना मुनक में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसने अपनी अलमारी में अपने सोने व चांदी के जेवरात रखे हुए थे। जब दिनांक 24 जुलाई 2023 को उसने अलमारी में रखे अपने जेवरात चेक किए तो अलमारी में रखा उसका सोने का कीमती हार चोरी हुआ मिला। जब इस बारे में उसने अपने लड़के सन्नी से पता करना चाहा तो उसका लड़का सन्नी बिना बताए घर से भाग गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता अनीता ने अपने लड़के सन्नी पर ही चोरी करने का शक जाहिर किया। हार को बरामद करने के लिए आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : All India Education Conference : हकेवि में हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat Abhiyan : स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 अगस्त तक सभी गावों में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook