तिवारी जी की पुण्य स्मृति पर नाट्य उत्सव का आयोजन आज

0
351
Theater festival organized today on Tiwari ji's holy memory

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटक जानेमन व देवसेना का किया जाएगा मंचन
  • राव रमेश पालडी करेंगे कलाकारों को सम्मानित

रामलीला परिषद के राजाराम पालडी रंगमंच पर 26 नवम्बर को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटक जानेमन के साथ-साथ नाटक देवसेना का भी मंचन हरियाणा कला परिषद व सामना आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव राव रमेश पालड़ी मुख्यातिथि के रूप में युवा कलाकारों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में निःस्वार्थ सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम ठीक सात बजे प्रारम्भ

रंगमंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्य स्मृति पर भव्य कार्यक्रम में जहाँ मेघदूत थियेटर ग्रुप भिवानी के कलाकार राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटक जानेमन का मंचन करेंगे वहीं आरपीएस ग्रुप की बेहतरीन प्रस्तुति नाटक देवसेना का भी मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ठीक सात बजे प्रारम्भ कर दिया जाएगा। तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर आयोजित नाट्य उत्सव में कलाकारों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कलाकारों को आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े: स्कूल बचाओ अभियान के तहत सचिवालय पर चल रहा पड़ाव 59 वें दिन भी रहा जारी

Connect With Us: Twitter Facebook