एचएसएससी की साइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की बनाई जाएगी यूनिक आईडी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 10वीं पास करने वाले युवाओं को आयोग द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों के मैसेज भेजने की योजना बना रहा है। इस योजना के तहत आयोग आवेदक के मोबाइल पर संदेश भेजकर भर्ती की जानकारी देगा। इच्छुक युवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयोग की तैयारी है कि 10वीं पास करते ही युवा खुद को एचएसएससी की साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इससे उसकी यूनिक आईडी बनेगी, जो जॉब लगने तक काम आएगी।

इसके बाद योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई-मेल से मिलेगी। जब युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा कोई अन्य डिग्री हासिल करेगा, तो वह अपनी क्वालिफिकेशन अपनी आईडी के साथ अटैच कर सकेगा। जब भी आयोग क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य भर्तियां निकालेगा, वह जानकारी मिल सकेगी। इसका ट्रायल सफल होने पर लागू किया जाएगा।

सीईटी पास युवाओं को 9 हजार रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान कर चुकी सरकार

इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की तरफ से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने घोषणा की थी कि सीईटी पास करने वाले युवाओं को अगर एक साल तक नौकरी नहीं मिली तो सरकार 2 साल तक हर महीने उन्हें 9 हजार रुपए महीना देगी। इसके अलावा सरकार ने 2 लाख नई नौकरियां देने की भी घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें : दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका