Ludhiana Crime News : युवक ने प्रेमिका को लगाई आग, खुद भी झुलसा

0
95
युवक ने प्रेमिका को लगाई आग, खुद भी झुलसा
युवक ने प्रेमिका को लगाई आग, खुद भी झुलसा

Ludhiana Crime News (आज समाज), खन्ना : प्रदेश में आज एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के खन्ना में एक सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी। इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और चंडीगढ़ पीजीआई उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला खन्ना के समराला रोड का बताया जा रहा है।

यह है मामला

समराला की रहने वाली 27 वर्षीय जसप्रीत कौर लुधियाना में नर्सिंग की ड्यूटी करती है। करीब पांच साल पहले उसकी दोस्ती हर्षप्रीत सिंह निवासी पंजाबी बाग खन्ना से हुई थी। उसका हर्षप्रीत के घर भी आना जाना था। बाद में उसे पता चला कि हर्षप्रीत सिंह नशे करने का आदी है। जिस कारण उसने हर्षप्रीत से मिलना कम कर दिया था। हर्षप्रीत उसके ऊपर शादी करने का दबाव बना रहा था।

पीड़िता जसप्रीत कौर के अनुसार हर्षप्रीत सिंह ने उसे पंजाबी बाग स्थित अपने घर बुलाया था। वहां जान से मारने की नीयत से बाइक की टंकी में से पेट्रोल निकालकर उसके ऊपर छिड़क दिया और फिर लाइटर से आग लगा दी थी। इसी बीच हर्षप्रीत ने खुद को भी आग लगा ली थी। करीब 20 मिनट के बाद 108 एम्बुलेंस आई और दोनों को सिविल अस्पताल खन्ना ले गई। वहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।