दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

आज समाज डिजिटल, कोल्लम (केरल):

आपसी कहासुनी में एक युवक ने अपनी पत्नी को ऐसी सजा दी कि सुनकर अदालत भी हैरान हो गई। दरअसल सूरज नाम के युवक ने पिछले साल मई में अपनी पत्नी उथरा को सोते समय कोबरा से डसवा कर मार डाला था। अब इस जुर्म का दोषी पाए जाने के बाद अदालते ने युवक को सत्र अदालत ने 11 अक्टूबर को सूरज एस कुमार को कोबरा का इस्तेमाल कर 25 वर्षीय पत्नी की हत्या करने, जहर देने, सबूत मिटाने और हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया था।

विशेष लोक अभियोजक (एसएसपी) जी मोहनराज ने पत्रकारों को बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनोज एम ने कहा कि यह मामला दुर्लभतम है, लेकिन दोषी की उम्र (अब 28 साल) को देखते हुए उसे मृत्युदंड के बजाय उम्रकैद की सजा देने का फैसला किया है। एसएसपी ने यह भी कहा कि अदालत ने कुमार को हत्या के प्रयास के अपराध में उम्रकैद, जहर देने के मामले में 10 साल और सबूत नष्ट करने के लिए सात साल की सजा सुनाई।

अलग-अलग चलेगी सजा (The Young Man Brutally Killed His Wife)

मनोज एम ने यह भी कहा कि अदालत ने विशेष रूप से निर्देश दिया है कि दोषी को पहले जहर देने और सबूत नष्ट करने के जुर्म में कुल 17 साल की सजा दी जाएगी। उसके बाद उसकी उम्र कैद की सजा शुरू होगी।

5.85 लाख रुपए जुर्माना लगाया (The Young Man Brutally Killed His Wife)

वकील ने बताया कि अदालत ने दोषी पर कुल 5.85 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने मौत की सजा नहीं देने का एक और कारण दोषी के आपराधिक इतिहास की कमी बताया है।