Barnala Crime News (आज समाज), बरनाला: बरनाला के गांव चौहानके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर मानसिक रूप से बीमार युवक ने आधी रात के बाद एकाएक अपने बुजुर्ग पिता और भाई पर कातिलाना हमला कर दिया। रात को सो रहे दोनों लोगों को हमले से खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिला। इस हमले में बुजुर्ग पिता की मौत हो गई जबकि युवक अस्पताल में उपचराधीन बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार देर रात करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है। एसएचओ महल कलां कमलजीत सिंह ने बताया कि थाना महल कलां के अधीन गांव चौहानके कलां से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने भाई और पिता को लाठियां मारकर घायल कर दिया है।

जिसके बाद घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत को देखते हुए घायल बुजुर्ग को बरनाला के सरकारी अस्पताल से फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान मघर सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल युवक का नाम कुलवंत सिंह है। जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।