आज समाज डिजिटल

लुधियाना। जिला लुधियाना के 36 केंद्रों में माल पटवारियों, जिलेदारों और सिंचाई पटवारियों के 1152 पदों के लिए भर्ती हेतु लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। इस संबंध में जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू ढंग के साथ करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए । जिसके तहत परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सामाजिक दूरी और सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए 36 केंद्र स्थापित किए गए। एडीशनल कमिश्नर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा आज की परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी रहे उन्होंने यकीनी बनाया के परीक्षा सही और निष्पक्ष ढंग के साथ आयोजित की जाए । उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 36 केंद्रों को 7 सेक्टरों में बांटा और हरएक सेक्टर की निगरानी एक एसडीएम द्वारा की गई और हर एक परीक्षा केंद्र में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निगरानी के तौर पर नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि 19000 उम्मीदवारों में से 14152 आज की परीक्षा में बैठे। राहुल ने बताया कि प्रश्नपत्र कल शाम प्राप्त हुए थे और  गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज के कमरों में सीलबंद बक्से में रखे गए थे। प्रश्न पत्र सुबह पूरी सुरक्षा के साथ संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेजे गए।