The world’s thinnest gold 2D gold: दुनिया का सबसे पतला सोना 2डी गोल्ड

0
252

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी आॅफ लीड्स के विशेषज्ञों ने दुनिया का सबसे पतला सोना 2डी गोल्ड तैयार किया है। जिसका उपयोग कैसंर रोधी उपयोगी उपकरण बनाने में किया जाएगा। यह सोना सामान्य सोने से 10 गुना ज्यादा उपयोगी होने के साथ इंसानी नाखून से करीब 10 लाख गुना ज्यादा पतला है। दो अणुओं से मिलकर बने इस शुद्ध सोने की मोटाई 0.47 नैनोमीटर है।
सोने को कम कठोर धातु माना जाता है। तकनीक के विकास में इसका 2डी फॉर्म और भी उपयोगी साबित होगा। इस प्रकार के सोने का प्रयोग मोड़ने वाली स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक इंक और पारदर्शी संचालन डिस्प्ले में बढ़ेगा। इस प्रकार के सोने के प्रयोग से पानी साफ करने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा सकता है। मशीनों में इसके प्रयोग से कीमतों में थोड़ी सी बढ़ोतरी होगी।