The world is fighting the Corona epidemic, India is better than other countries: दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही, भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर

0
295

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉ.जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन की 90वीं जयंती समारोह मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और विदेश से मार थोमा चर्च के कई अनुयायी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कोरोना के संदर्भ में कहा कि इस वक्त दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी से जंग लड़ रही है। भारत भी अपने कोरोना योद्धाओं केसाथ इस लड़ाई को बेहतर तरीके से लड़ रहा है। हमने दिल्ली के आरामदायक सरकारी कार्यालयों से नहीं बल्कि जमीनी तौर पर लोगों से मिले फीडबैक के बाद फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सरकार और लोगों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में कई पहल की गईं, भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। भारत में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। कोविड केवल एक बीमारी नहीं बल्कि जीवन के लिए खतरा है। आगे उन्होंने कहा कि मैं डॉ. जोसेफ को बधाई देता हूं और मैं उनके लंबे जीवन और सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य की कामना करता हूं। डॉ. जोसेफ मार थोमा ने हमारे समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह विशेष रूप से गरीबी हटाने और महिला सशक्तीकरण को लेकर उत्साही रहे। मार थोमा चर्च सेंट थॉमस के महान आदर्शों, प्रभु मसीह के प्रेरितों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है।