The world can be divided into two groups: Gutarais: दो समूहों में बंट सकती है दुनिया: गुतारेस

0
294

संयुक्त राष्टÑ। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेताया है कि दुनिया दो प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है, जिनमें एक का नेतृत्व अमेरिका करेगा और दूसरे का चीन। हालांकि, गुटेरेस ने चीन व अमेरिका का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, हमारे पास अभी भी इससे बचने का समय है… नेतृत्व के रणनीतिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता व प्रतिस्पर्धा के हितों के प्रबंधन से हम दुनिया को एक सुरक्षित रास्ते पर ले जा सकते हैं।
यह उभरता खतरा अमेरिका व चीन के बीच कई मोर्चों पर दिख रहा है। इसमें अमेरिका व चीन के बीच अवरुद्ध बातचीत के बीच टैरिफ व जावाबी टैरिफ का व्यापार युद्ध शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 3०० अरब डॉलर के चीनी सामानों के आयात पर 1० फीसदी कर की घोषणा की। अमेरिका संभावित जासूसी के डर के बीच चीन की 5जी संचार प्रणाली के अपनाने पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन व दूसरे लोकतंत्र के बीच टकराव शामिल है। चीन ‘वन रोड, वन बेल्ट’ के जरिए अपने व्यापार व विकास को विस्तार दे रहा है।