Punjab News:वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से बादल से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की

0
59
वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से बादल से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की
वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से बादल से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की

चंडीगढ़(आज समाज)। शिरोमणि अकाली दल की कार्यकारिणी कमेटी ने आज सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की एवं कहा कि अगर बादल ने उनका अनुरोध स्वीकार नही किया तो पूरी कमेटी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देगी। कमेटी ने सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अपना पूरा •ारोसा जताते हुए कहा कि उन्हे पार्टी अध्यक्ष के रूप में आगे •ाी काम करते रहना चाहिए।

उन्होंने कड़े शब्दों में प्रस्ताव पारित करते हुए कहा यह समय की मांग है। कमेटी के सदस्यों ने यह •ाी कहा कि उन्हे पता है कि अकाली दल के खिलाफ साजिश रची गई है और इसका मुख्य मकसद पार्टी को नेतृत्वविहीन करना है। उन्होने कहा हम ऐसी साजिशों को किसी •ाी कीमत पर सफल नही होने देंगें। सुखबीर बादल हमारे नेता हैं और आगे •ाी हमारे नेता बने रहेंगें। बलविंदर सिंह •ाूंदड़ ने कहा सदस्यों ने अपनी •ाावनाओं को जोरदार तरीके से व्यक्त किया और सुखबीर सिंह बादल की सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि पार्टी को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर उनकी सेवाओं की और •ाी अधिक आवश्यकता है।

यही कारण है कि वे सामूहिक रूप से खडे हुए और जोर देकर कहा कि अगर अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा वापिस नही लिया तो वे •ाी अपना इस्तीफा दे देंगें। इस बीच कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हे पिछले दो दिनों से जिला अध्यक्षों, हलका इंचार्जों, शिरोमणि कमेटी के सदस्यों और यूथ अकाली दल एवं स्Þत्री अकाली दल के सदस्यों के फोन आ रहे हैं। उन्होने बताया कि कुछ सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपने इस्तीफे मुझे •ोज दिए हैं।

उन्होने कहा ये स•ाी लोग अचानक हुए घटनाक्रम से बेहद परेशान हैं और उन्होने व्यक्तिगत रूप से मुझसे अपनी पीढ़ा व्यक्त की है। नेताओं ने मुझे बताया कि वे अपनी •ाावनाओं को पार्टी तक पहुंचाना चाहते हैं। इसीलिए मैंने जिलाध्यक्षों, हलका इंचार्जों और शिरोमणि कमेटी के सदस्यों की औपचारिक मीटिंग बुलाने का फैसला किया है ताकि उनके विचारों को सुना जा सके और इस महत्वपूर्ण मुददे पर व्यापक सहमति बनाई जा सके।

  • TAGS
  • No tags found for this post.