Himachal News (आज समाज) शिमला : विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला को पर्यटन राजधानी घोषित करने की घोषणा कांगड़ा जिले के लोगों को लुभाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा बंद कर दी गई है और हवाई रोपवे स्थापित करने में कोई प्रगति नहीं हुई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल का काम शब्दों तक सीमित न हो।

उन्होंने पूछा कि जमीनी स्तर पर क्या काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा बंद पड़ी है। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट के सेक्शन 21 की अधिसूचना कब तक जारी करेंगे और कब जमीन का अधिग्रहण होगा।

विपक्ष के नेता की आशंकाओं को दूर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा और रक्कड़ हेलीपोर्ट के लिए 13-13 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत बनाए गए हेलीपोर्ट चेक इन और चेक आउट सुविधाएं बनने के बाद ही शुरू किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ढली हेलीपोर्ट के लिए अनुमति लेने में संघर्ष करना पड़ा, जबकि बद्दी, रामपुर हेलीपोर्ट तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कांगड़ा को टूरिस्ट कैपिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है जिसकी अगले बजट में झलक दिखेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन सरकार की पहली प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने के लिए पहले वहां आधारभूत ढांचे को विकसित करना जरूरी है। वहां पर लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है क्योंकि तभी निवेशक आएंगे। इसके बाद गाइडलाइन बनाई जाएगी।