Punjab News Update : पंजाब में युद्ध स्तर पर चल रहा तालाबों की सफाई का कार्य

0
98
Punjab News Update : पंजाब में युद्ध स्तर पर चल रहा तालाबों की सफाई का कार्य
Punjab News Update : पंजाब में युद्ध स्तर पर चल रहा तालाबों की सफाई का कार्य

पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने खुद पहुंचकर साफ-सफाई का किया निरीक्षण

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि गांवों के तालाबों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले रही सरकारों ने गांवों के जोहड़ की कभी सार नहीं ली थी। पर अब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की योग्य अगुवाई सदका यह संभव हो सका है।

सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि बरसातों से पहले सभी गांवों के छप्पड़ों का पानी निकालकर सफाई की जाए। और जहां जरूरत है वहां गाद निकालकर सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सफाई के बाद तालाब में सोलर मोटर लगाकर ट्रीटेड पानी खेतों को दिया जाएगा।

प्रदेश में अभी तक 15 हजार तालाब हुए साफ

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के सभी गांवों के करीब 15000 तालाब (जोहड़) की सफाई करवा रही है। पंजाब के बहुत से गांवों में यह कार्य शुरू भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक छप्पड़ों की डीसिल्टिंग और रीसिल्टिंग, दोनों काम किए जा रहे हैं।

सरकार की प्राथमिकता गांवों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करना

पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना है, जिसके तहत गांवों के छप्पड़ों की मरम्मत, रखरखाव और संभाल और खेल मैदानों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रहनुमाई में पंजाब को ”रंगला पंजाब” बनाने का मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सौंद ने बताया कि मानसून सीजन से पहले, पंजाब सरकार जहां कहीं भी जरूरत होगी, छप्पड़ों को गाद मुक्त करेगी और गंदा पानी बाहर निकालेगी। इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा और पंजाब को भूजल के गिरते स्तर की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सिंधु जल समझौता निरस्त होने से पंजाब को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : किसानों को 24 घंटे बिजली देने के लिए हम तैयार : ईटीओ