सांपला : गांव भाली आंदपुर की नारी शक्ति ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प,युवाओं के साथ मिलकर लगाये पांच सौ पौधे

0
519

प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव भाली आंदपुर की नारी शक्ति ने एरिया में नजीर पेश करते हुए एक ही दिन में पांच सौ पौधे रोपित किया। उनके इस कार्य में गांव के युवाओं ने भी योगदान दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण एंव समाजसेवी हरिओम ने बताया कि गांव में एक ही पखवाड़े में दस हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य स्वंयसेवकों द्वारा लिया गया है। जो अब नारी शक्ति के सहयोग से पूरा हो गया । गांव की नारी शक्ति अपने दैनिक कार्यो के अलावा पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर पूरे एरिया में नजीर पेश कर रही है। कोरोना महामारी के बाद लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर पर नवीन ,प्रतीक,विकास ,नीरंजन,पूनम,रविता,राजेंद्र सहित अन्य स्वंयसेवक उपस्थित रहे ।