पति को लग गई थी पत्नी के अवैध संबंधों की भनक

महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : जिले के बाबा बकाला कस्बे में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे पति-पत्नी के रिश्ते से विश्वास उठना लाजमी है। दरअसल यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या का कारण यह था कि पति को अपनी पत्नी के नाजायज संबंधों की भनक लग गई थी। इसके बाद उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ इस खौफनाक साजिश को अंजाम दे डाला। हालांकि घर में पति द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों का लाभ यह हुआ कि पुलिस ने बिना समय गवाए आरोपी महिला और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला

दरअसल अमृतसर के कस्बा बाबा बकाला साहिब में सुखदेव सिंह अपनी पत्नी जसविंदर कौर के साथ रहता था। सुखदेव सिंह सेना से सेवानिवृत था। उसकी पत्नी जसविंदर कौर के दो युवकों कुलवंत सिंह और कुलविंदर सिंह के साथ अवैध संबंध थे। इन अवैध संबंधों की भनक सुखदेव सिंह को लग गई। जिससे दोनों पति-पत्नी में अनबन रहनी शुरू हो गई। इसी दौरान सुखदेव सिंह ने पत्नी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। यह बात उसकी पत्नी को नागवार गुजरी। उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रच डाली। मंगलवार रात को जसविंदर कौर ने अपने दोनों प्रेमियों को घर पर बुलाया और पति की हत्या करवा दी।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, अब 23 को नतीजे

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो खुल गया राज

महिला ने पुलिस को पति की हत्या की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो मामले का पटाक्षेप हो गया। पुलिस ने महिला समेत उसके दोनों आशिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सहकारिता प्रदेश के विकास की रीढ़ : हरपाल चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब