Ludhiana Crime News : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

0
139
Ludhiana Crime News : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
Ludhiana Crime News : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

अवैध संबंधों के चलते दिया वारदात को अंजाम, दोनों गिरफ्तार

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : महानगर में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पवन कुमार (38) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उदयपुर गांव का निवासी के रूप में हुई है। वह यहां पर किराये के मकान में रहता था और छोटा-मोटा काम करके अपनी जिंदगी व्यतीत करता था। शुक्रवार सुबह उसका शव खाली प्लॉट में पड़ा हुआ मिला।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा

जब लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव की शिनाख्त की। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पवन कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझ गई। दरअसल पवन की महिला ने ही उसकी हत्या की थी। इस वारदात को महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

ये भी पढ़ें : Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

इस लिए दिया वारदात को अंजाम

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह खाली प्लॉट में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जब मामले की जांच की तो मृतक की पहचान पवन कुमार (38) के रूप में हुई। वह गिल रोड स्थित किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उदयपुर गांव का निवासी था। पेशे से ड्राइवर पवन को अपनी पत्नी के किसी रिश्तेदार के साथ अवैध संबंधों का पता चल चुका था, जिस कारण दंपती के बीच आए दिन विवाद रहता था।

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : कांग्रेस की न्याय यात्रा आज राजघाट से होगी शुरू

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : राजधानी में गहराता जा रहा प्रदूषण, दिन में छाया स्मॉग

आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पवन को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। थाना सदर के अधीन आने वाली चौकी मराडो के इंचार्ज, सब-इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पवन की पत्नी और उसके प्रेमी राजन को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी