20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के हंगादार होने के आसार
सरकार को अडानी सहित कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष
शीतकालीन सत्र में कई अहम बिल हो सकते हैं पंश
Parliament winter session (आज समाज), नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र में एक तरफ जहां केंद्र सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है वहीं मुख्य विधेयकों पर चर्चा होने की भी संभावना है। दूसरी तरफ विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है जिसके चलते संसद के सत्र का हंगामेदार होने की पूरी संभावना है।
बताया जा रहा है कि सरकार इस सत्र में जो बिल पेश करने जा रही है उनमें इसमें शिपिंग सेक्टर से जुड़े तीन बिल शामिल है। सरकार कोस्टल शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल पेश करेगी। भारतीय शिपिंग के विकास के लिए तीनों बिल काफी अहम है। वहीं, पहले से पेश 13 बिल को पास कराने के लिए लिस्ट किया गया। इनमें इनमें बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल और वक्फ बिल भी लिस्ट में शामिल है।
बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश होगा
सरकार बैंकिंग लॉ (संशोधन) बिल, 2024 पेश करने जा रही है। इस बिल में बैंक खाते में एक उत्तराधिकारी की संख्या को बढ़ाकर 4 कर दिया जाएगा यानी अब खाताधारक अपने अकाउंट में चार लोगों को नॉमिनी बना सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू
मानसून सत्र में 12 बिल पेश हुए थे
सरकार ने 18वीं लोकसभा के पहले मानसून सत्र में 12 बिल पेश हुए थे। इनमें से भी चार बिल पास हुए थे। इनमें वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : प्रदूषण से राजधानी का हाल-बेहाल, राहत के नहीं आसार
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए आप और भाजपा जिम्मेदार : देवेन्द्र